हरे कृष्णा या हरे कृष्ण - कौनसा सही है?

हरे कृष्णा या हरे कृष्ण 

कौनसा सही है?

हरे कृष्ण, मेरे प्यारे पाठकों! आपने कभी यह सोचा है कि हरे कृष्णा और हरे कृष्ण में क्या अन्तर है? क्या आपको पता है कि इन दोनों में से कौनसा सही है? यदि नहीं, तो आज मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूँ।


।हरे कृष्णा या हरे कृष्ण - कौनसा सही है? श्रील प्रभुपाद - अधोक्षज प्रौद्योगिकी

हरे कृष्ण महामन्त्र का पूरा रूप है -

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥


हे हरा (श्रीमती राधारानी)! हे कृष्ण (सर्वाकर्षक), हे राम (अनन्त आनन्द के स्रोत)! कृपया मुझे आपकी प्रेमाभक्ति में नियुक्त करें।

लेकिन कुछ लोग "हरे कृष्ण" के स्थान पर "हरे कृष्णा" प्रयोग करते हैं, जो सही नहीं है। ऐसे ही "हरे राम" के स्थान पर "हरे रामा" प्रयोग करते हैं ।

हमें यहाँ ध्यान देना चाहिए कि कृष्ण और कृष्णा इन दोनों का अर्थ एक नहीं है।

कृष्ण - भगवान् श्रीकृष्ण
कृष्णा - द्रौपदी ("कृष्णासुतानां स्वपतां शिरांसि" 📖 श्रीमद्-भागवतम् 1.7.14)


अतः हरे कृष्ण, हरे राम लिखना, बोलना ही सही है और हरे कृष्णा, हरे रामा लिखना, बोलना सही नहीं है।

आशा है कि अब से आप भी हरे कृष्ण, हरे राम ही लिखेंगे और दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित और शिक्षित करेंगे


📖 लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद

🙌🏻 श्रील प्रभुपाद की जय

🙏🏻 हरे कृष्ण (Hare Kṛṣṇa)

------*****------*****------*****------*****------

🙏🏻 📖 कृष्ण उपदेश Kṛṣṇa Upadeśa 🤔

प्रतिदिन हिन्दी में आध्यात्मिक सन्देश पाने के लिए व्हाट्सएप पर 📖 कृष्ण उपदेश Kṛṣṇa Upadeśa 🤔 चैनल को फॉलो करें: 👇🏻

https://whatsapp.com/channel/0029VaIrZWE0QealDSWfMk06


------*****------*****------*****------*****------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कृष्ण की बात (भगवद्-गीता) मान लो, बस!

रामराज्य कैसा था?

प्राचीन भारतीय सभ्यता का विशेष सन्देश