संदेश

श्रील प्रभुपाद की कहानियाँ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हे भगवान्! हमें रोजी-रोटी दो (O God, Give us our daily bread) || श्रील प्रभुपाद की कहानियाँ - 3

चित्र
  हे भगवान्! हमें रोजी-रोटी दो। हरे कृष्ण, मेरे प्यारे पाठकों! आज मैं आपको श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं में से एक बहुत ही रोचक शिक्षाप्रद कहानी सुनाने जा रहा हूँ। यह कहानी है "हे भगवान्! हमें रोजी-रोटी दो" (O God, Give us our daily bread) यह कहानी हमें बताती है कि कैसे दुष्टों द्वारा भोले-भाले लोगों को नास्तिक बनाया जाता है  और  भगवान् ही हम सबके पालनहार है । कहानी एक बार पाश्चात्य जगत् में एक नास्तिक सरकार ने अपने अबोध ( भोले-भाले)  नागरिकों को नास्तिक विचारों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया।  सरकार ने अपने प्रचारकर्ताओं को गाँवों में भेजकर लोगों का विश्वास बदलने भेजा।  एक गाँव में जाकर सरकारी प्रचारकर्ताओं अबोध गाँव वालों से पूछा, “तुम गिरजाघर क्यों जाते हो?” तुम भगवान् से किस वस्तु के लिए प्रार्थना करते हो?  तो गाँव वालों का सीधा उत्तर था, “भगवान् हमें भोजन देते हैं।” तब वे नास्तिक उन गाँव वालों को गिरजाघर ले गए और उनसे कहा कि  भगवान् से भोजन लिए प्रार्थना करो।  सीधे-सादे गाँव वालों के ने प्रार्थना करनी शुरू कर दी।  प्रार्थना के बाद उन अधिकारियों ने उनसे पूछा कि क्या तुम

अर्ध कुक्कुटी न्यायः । Half Hen Logic । आधी मुर्गी का तर्क || श्रील प्रभुपाद की कहानियाँ - 2

चित्र
अर्ध कुक्कुटी न्यायः Half Hen Logic आधी मुर्गी का तर्क हरे कृष्ण, मेरे प्यारे पाठकों! आज मैं आपको श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं में से एक बहुत ही अच्छी शिक्षाप्रद कहानी सुनाने जा रहा हूँ। यह कहानी है "अर्ध कुक्कुटी न्यायः" Half Hen Logic की। यह कहानी हमें बताती है कि हमें गीता का  अ ध्ययन कैसे नहीं करना चाहिए । कथा एक बार की बात है, एक गाँव में एक व्यक्ति रहता था। उसके पास एक कुक्कुटी (मुर्गी) थी, जो प्रतिदिन एक अण्डा देती थी। एक दिन मुर्गी का मालिक सोचता है कि यह मुर्गी बहुत अच्छी है, यह प्रतिदिन अण्डा देती है। लेकिन इसकी चोंच बहुत खर्चीली है क्योंकि यह खाने का काम करती है। इसलिए मैं इसकी चोंच को काट देता हूँ और बाकी का हिस्सा रहने देता हूँ जिससे मुझे मुर्गी को बिना कुछ खिलाए ही अण्डा मिल जाएगा। लेकिन ऐसा करने पर न तो मुर्गी जीवित बची न उस मूर्ख को प्रतिदिन अण्डा मिल पाया। शिक्षा श्रील प्रभुपाद इस तर्क की माध्यम से हमें समझाते हैं कि सभी धूर्त व्यक्ति भगवद्-गीता "अर्धकुक्कुटी न्यायः" के अनुसार पढ़ते हैं - गीता का यह भाग ठीक नहीं है, यह भाग अच्छा है। यदि कोई भगवद्-ग

“कीलोत्पाटीव वानरः” - कील उखाड़ने वाले बन्दर की कहानी || श्रील प्रभुपाद की कहानियाँ - 1

चित्र
     नमस्कार मित्रों, आज का ब्लॉग पोस्ट है - “कीलोत्पाटीव वानरः” - कील उखाड़ने वाले बन्दर की कहानी । श्रील प्रभुपाद बन्दर की कहानी के माध्यम से हमें एक महत्त्वपूर्ण शिक्षा देते हैं - "यदि कोई ऐसा कार्य करना चाहता है जिसमें वह करने में असमर्थ है, तो वह ऐसे ही मर जाता है जैसे किल उखाड़ने वाला मूर्ख बन्दर।" कथा किसी नगर के निकट एक बनिये ने एक मन्दिर बनवाना प्रारम्भ किया। वहाँ पर काम करने वाले कारीगर दोहपर में खाना खाने के लिए चले जाया करते थे। एक दिन वहाँ बन्दरों का एक झुण्ड इधर-उधर घूमता हुआ आया। उन कारीगरों में से एक ने अर्जुनवृक्ष का एक लट्ठा चीर कर उसके बीच एक कील (गोटी) फंसा दी थी। वहाँ पहुँच कर बन्दरों ने पेड़ों, मकानों और लट्टे पर उछल-कूद करनी शुरू की। उन बन्दरों में से एक बन्दर नहीं जानता था कि उसकी मौत निकट है। उसने दोनों हाथों से लट्टे के बीच में फंसी कील को उखाड़ना शुरू किया।      जैसे ही उसने कील निकाली वैसे ही लटे की चीर में उसका अण्डकोष फंस गया। अण्डकोष फंसने से वह बन्दर मर गया।  इसलिए व्यर्थ का कार्य करने वाले की दशा कील उखाड़ने वाले बन्दर की तरह होती है। शिक्षा अव्याप